आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से जीत मिली। अफगानिस्तान ने इस मैच में पूरी कोशिश की लेकिन 19वें ओवर में आसिफ अली के 4 छक्कों ने मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में भी लगभग जगह बना ली है।
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद स्टैंड्स में टहलते हुए शोएब मलिक ने पाकिस्तान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और अपने साथी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को सलाम किया। अफरीदी भी ऊपर के स्टैंड में खड़े होकर मलिक के लिए तालियां बजाई और पाकिस्तान की जीत पर खुशी का इजहार किया।
अफरीदी ने भले ही पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन मलिक अभी भी पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने लगातार टीम को संकट से उभारने का काम किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ कल के मैच में भी उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों को संभाला और 15 गेंदों में 19 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली।