Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2022: भारत को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर 1, पाकिस्तान लगभग बाहर

लुंगी एंगिडी और वैन पार्नेल की बेहतरीन गेंदबाजी, उसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (30 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 30, 2022 • 20:04 PM
T20 World Cup 2022: भारत को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर 1, पाकिस्तान सेम
T20 World Cup 2022: भारत को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर 1, पाकिस्तान सेम (Image Source: Google)
Advertisement

लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) और वैन पार्नेल (Wayne Parnell) की बेहतरीन गेंदबाजी, उसके बाद एडेन मार्करम (Aiden Markram) और डेविड मिलर (David Miller) के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (30 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 5 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारत की टीम तीन मैच में पहली बार के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। 

बता दें कि 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में भारत को हराया है।

Trending


छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत खराब रही और 24 रन के कुल स्करो तक क्विंटन डी कॉक, राइली रूसो और कप्तान टेम्बा बावुमा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एडेन मार्करम ने डेविड मिलकर के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। मार्करम ने 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और 46 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए । जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट वहीं, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी-रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। भारत की शुरूआत बहुत खराब रही थी टीम के 5 बल्लेबाज सिर्फ 49 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए थे। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में छह चौकों और तीन छछक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे और 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हो गए।

Also Read: Today Live Match Scorecard

साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा वैन पार्नेल ने तीन विकेट और एनरिक नॉर्खिया ने एक विकेट हासिल किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement