Taliban gives a go-ahead to Afghanistan’s Test series against India in 2022 (Image Source: Google)
कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सभी जनता और क्रिकेट फैंस यही सोच रहे थे कि तालिबान की हुकूमत से अफगानिस्तान में क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचेगा। हालांकि अभी कुछ ऐसा सुनने में आ रहा है जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठेंगे।
अभी आ रही एक ताजा जानकारी के अनुसार तालिबान वहां अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है और उसने अब अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे सहित भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज की अनुमति दे दी है।
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दौरा 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी तरफ भारत दौरे के लिए अभी कुछ पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।