अफगानिस्तान टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज खेले या नहीं? तालिबान ने सुनाया बड़ा फैसला
कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सभी जनता और क्रिकेट फैंस यही सोच रहे थे कि तालिबान की हुकूमत से अफगानिस्तान में क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचेगा। हालांकि अभी कुछ ऐसा सुनने में आ रहा है जिसकी वजह से क्रिकेट
कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सभी जनता और क्रिकेट फैंस यही सोच रहे थे कि तालिबान की हुकूमत से अफगानिस्तान में क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचेगा। हालांकि अभी कुछ ऐसा सुनने में आ रहा है जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठेंगे।
अभी आ रही एक ताजा जानकारी के अनुसार तालिबान वहां अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है और उसने अब अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे सहित भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज की अनुमति दे दी है।
Trending
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दौरा 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी तरफ भारत दौरे के लिए अभी कुछ पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने भारत दौरे पर बात करते हुए कहा,"तालिबान की सरकार क्रिकेट को सपोर्ट कर रही है और वो अपने शेड्यूल के हिसाब से होगा। Taliban Cultural Commission के एक वक्ता ने हमसे बात करते हुए कहा कि वो पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और उसके बाद साल 2022 के फर्स्ट-क्वार्टर में भारत दौरे के लिए सपोर्ट करेंगे।"
इसके आगे बात करते हुए शिनवारी ने कहा कि तालिबान क्रिकेट को बढ़ावा देने और अन्य सभी सुविधाओं को मुहैया कराने पर हमें ग्रीन सिग्नल दे रहा है।
बता दें कि अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ साल 2018 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। तब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत को जीत हासिल हुई थी।
फिलहाल अभी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वो श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज खेलना चाहते है ताकि उनकी तैयारियां और भी मजबूत हो जाए।