Advertisement

क्या हुआ जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से मिला तालिबानी लीडर अनस हक्कानी?

अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो जाने के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि अब इस देश में क्रिकेट का क्या भविष्य होगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट और तालिबान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ

Advertisement
Cricket Image for Taliban Leader Anas Haqqani Met With Afghanistan Cricket Team Captain Hashmatullah
Cricket Image for Taliban Leader Anas Haqqani Met With Afghanistan Cricket Team Captain Hashmatullah (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 22, 2021 • 05:40 PM

अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो जाने के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि अब इस देश में क्रिकेट का क्या भविष्य होगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट और तालिबान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तालिबान के लीडर अनस हक्कानी ने अफगानिस्तान क्रिेकेट टीम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी से मुलाकात की है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 22, 2021 • 05:40 PM

तालिबान के लीडर अनस हक्कानी ने इस मीटिंग के दौरान क्रिकेट को समर्थन की पुष्टि की है। यह कहते हुए कि इस्लामिक अमीरात ने अफगानिस्तान में क्रिकेट की नींव रखी, अनस हक्कानी ने हशमतुल्ला शाहिदी और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और चयन बोर्ड के सदस्यों के साथ बातचीत की है।

Trending

तालिबान के साथ बैठक में अफगान क्रिकेटर नूर अली जादरान और क्रिकेट बोर्ड की पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष असदुल्लाह खान भी शामिल मौजूद थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ यह मुलाकात चरमपंथी समूह के पूर्व कप्तान असगर अफगान से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है। तालिबान कमांडो को अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ खाना खाते और सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।

इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने कहा है कि तालिबान से अफगानी क्रिकेटरों और उनके परिवार में मौजूद किसी भी सदस्य को खतरा नहीं है क्योंकि तालिबान खुद क्रिकेट से प्यार करती है। बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट ने दुनिया को राशिद खान जैसा हीरा दिया है जिसकी चमक पूरे विश्व में धमक रही है। वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी भी आईपीएल समेत कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शिरकत करते हैं। 

Advertisement

Advertisement