क्या हुआ जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से मिला तालिबानी लीडर अनस हक्कानी?
अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो जाने के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि अब इस देश में क्रिकेट का क्या भविष्य होगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट और तालिबान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ
अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो जाने के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि अब इस देश में क्रिकेट का क्या भविष्य होगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट और तालिबान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तालिबान के लीडर अनस हक्कानी ने अफगानिस्तान क्रिेकेट टीम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी से मुलाकात की है।
तालिबान के लीडर अनस हक्कानी ने इस मीटिंग के दौरान क्रिकेट को समर्थन की पुष्टि की है। यह कहते हुए कि इस्लामिक अमीरात ने अफगानिस्तान में क्रिकेट की नींव रखी, अनस हक्कानी ने हशमतुल्ला शाहिदी और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और चयन बोर्ड के सदस्यों के साथ बातचीत की है।
Trending
तालिबान के साथ बैठक में अफगान क्रिकेटर नूर अली जादरान और क्रिकेट बोर्ड की पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष असदुल्लाह खान भी शामिल मौजूद थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ यह मुलाकात चरमपंथी समूह के पूर्व कप्तान असगर अफगान से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है। तालिबान कमांडो को अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ खाना खाते और सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।
A Taliban leader @AnasHaqqani313 met with #Afghanistan National cricket team @ACBofficials captain @Hashmat_50 & some other players in Kabul and discussed about future of cricket. #Afghanistan pic.twitter.com/fAMwQXQXPz
— Pajhwok Afghan News (@pajhwok) August 22, 2021
इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने कहा है कि तालिबान से अफगानी क्रिकेटरों और उनके परिवार में मौजूद किसी भी सदस्य को खतरा नहीं है क्योंकि तालिबान खुद क्रिकेट से प्यार करती है। बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट ने दुनिया को राशिद खान जैसा हीरा दिया है जिसकी चमक पूरे विश्व में धमक रही है। वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी भी आईपीएल समेत कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शिरकत करते हैं।