भारत और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंडियन टीम पिछड़ चुकी है और अब उन्हें सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए किसी भी हाल में आखिरी मैच जीतना होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन बदलावों के बारे में जो इंडियन टीम आखिरी वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कर सकती है।
शिवम दुबे की जगह रियान पराग
तीसरे वनडे मैच के लिए शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलवेन में रियान पराग को शामिल करना एक मास्टर प्लान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलंबो की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिली है। दुबे ने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए रियान पराग तीसरे वनडे के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रियान को अपना डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। रियान को श्रेयस अय्यर की जगह भी टीम में जगह दी जा सकती है।