9 बॉलर्स से क्यों कराई गेंदबाज़ी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा का जवाब
नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई। उनके इस फैसले के बारे में उन्होंने खुद बताया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जहां उनका सामना न्यूज़ीलैंड से होगा।
इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने फैंस को दीवाली का धमाकेदार गिफ्ट दिया। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एक ऐसा फैसला किया जिसने हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल और सुूर्यकुमार यादव समेत कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और ये इस टूर्नामेंट में पहली बार था।
Trending
इतना ही नहीं विराट कोहली और खुद रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट भी चटकाया। ऐसा नहीं था कि भारत के खिलाड़ी इस मैच को हल्के में ले रहे थे क्योंकि परिणाम कोई मैटर नहीं रखता था बल्कि भारतीय कप्तान सेमीफाइनल से पहले अपने छठे गेंदबाज के विकल्प को तलाश रहे थे और सेमीफाइनल से पहले भारत के पास कई विकल्प हैं, इस बात का पता चल गया।
रोहित ने भी इस मैच में 9 गेंदबाजों के इस्तेमाल के बारे में बात की और कहा, "जब आपके पास पांच गेंदबाज होते हैं, तो आप टीम के भीतर उन विकल्पों को बनाना चाहते हैं। आज हमारे पास नौ (गेंदबाजी) विकल्प थे, ये महत्वपूर्ण है। ये वो मैच था जहां हम कुछ चीजें आजमा सकते थे।"
India Had 9 Bowling Options Tonight!#WorldCup2023 #CWC23 #INDvNED #RohitSharma #ShubmanGill #SuryaKumarYadav #ViratKohli pic.twitter.com/7COxqtIWAc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 12, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी शानदार फॉर्म में रही है, साथ ही कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा की स्पिन जोड़ी भी शानदार फॉर्म में रही है। ऐसे में छठे गेंदबाज की कमी खली नहीं लेकिन हो सकता है कि सेमीफाइनल में भारत को छठे विकल्प की जरूरत पड़े ऐसे में ये आजमाइश जरूरी थी।