केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Rishabh Pant), चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा? भारतीय फैंस के मन में ये सवाल काफी दिनों से हलचल कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिस तरह से टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन रहा, उससे इशारों ही इशारों में ये पता चल गया कि इस रेस में केएल राहुल फिलहाल ऋषभ पंत से बहुत आगे हैं। इसके साथ, अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस पर खुलेआम बड़ा बयान दे दिया है।
दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार, 12 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ये साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर केएल राहुल होने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। GG इस मुद्दे पर बात करते हुए बोले, 'केएल राहुल अभी हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं और अभी मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम दो विकेकीपर बैटर के साथ नहीं खेल सकते।' आपको बता दें कि केएल राहुल की फॉर्म पर अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे से पहले काफी सवाल थे, लेकिन यहां उन्होंने नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए 29 बॉल पर 40 रन ठोककर खुद को एक बार फिर साबित कर दिया।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए ये होगा Team India का बेस्ट प्लेइंग XI, Jasprit Bumrah के बिना भी जीतेगी TEAM INDIA#ChampionsTrophy #TeamIndia https://t.co/vFr3Vzdk2P
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2025