न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को WTC Final में पहुंचाया, श्रीलंका को पहले टेस्ट में दी 2 विकेट से मात
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कीवी टीम की इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है।
NZ vs SL 1st Test: न्यूज़ीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कीवी टीम की इस जीत से टीम इंडिया को फायदा मिला है और अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है और अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इस मैच से पहले श्रीलंका की टीम भी फाइनल खेलने की होड़ में बनी हुई थी और उन्हें न्यूज़ीलैंड को दोनों टेस्ट मैचों में हराना था लेकिन हर क्रिकेट फैन ये जानता था कि लंकाई टीम के लिए ये काम करना बहुत मुश्किल होने वाला है और पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। कीवी टीम की जीत ने श्रीलंका को फाइनल की होड़ से बाहर कर दिया और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दे दिया।
Trending
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को ये मैच जीतने के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कीवी टीम का बेड़ा पार लगाने में पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई। विलियमसन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 194 गेंदों में 121 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिंगल डबल के अलावा 11 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला।
INDIA HAVE QUALIFIED FOR THE WTC FINAL #CricketTwitter #INDvAUS #WTC #WTCFinal #NZvSL pic.twitter.com/6wYNHIWmzn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 13, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, विलियमसन के अलावा डेरिल मिचेल ने भी 86 गेंदों में 81 रनों की तेज़तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। विलियमसन और मिचेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत ही कीवी टीम मैच जीतने के बारे में सोच पाई और बाद में विलियमसन ने अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाकर ही दम लिया। अब श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो नहीं पहुंच सकती लेकिन अभी भी वो इस सीरीज को बचा सकते हैं। ऐसे में उन्हें अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उन्हें दूसरा टेस्ट हर हालत में जीतना होगा।