Ireland World Cup 2015 Schedule ()
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में आयरलैंड ग्रुप बी में हैं और इसके अलावा इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, संयुक्त अरब अमीरात की टीम इस ग्रुप में शामिल हैं । आयरलैंड 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने सफर की शुरूआत सैक्सटन ओवल,नेल्सन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी को करेगी ।
ये भी पढ़ें ⇒ 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप में का पूरा शेड्यूल
2015 आईसीसी वर्ल्ड कप में आयरैंलड का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है -
16 फरवरी 2015, आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, सैक्सटन ओवल, नेल्सन में - 03:30 IST | 22:00 GMT
25 फरवरी 2015, आयरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिस्बेन में - 08:50 IST | 03:20 GMT