Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत की बेटी मिताली राज ने बनाए दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

15 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो किसी भारतीय बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है। मिताली

Advertisement
 Tenth 50+ score for Mithali Raj in WODIs this year,the most by a player in a calendar year
Tenth 50+ score for Mithali Raj in WODIs this year,the most by a player in a calendar year ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2017 • 05:55 PM

15 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो किसी भारतीय बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2017 • 05:55 PM

मिताली ने भारतीय पारी के 28वें ओवर में हन्ना रोवे द्वारा डाली गई पहले गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस साल वन डे क्रिकेट में उनका दसवां शतक है। इसके साथ ही वन डे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

Trending

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पेरी के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में 9 अर्धशतक जड़े थे। उके इस रिकॉर्ड को आज मिताली ने ध्वस्त कर दिया। 

इसके साथ ही वन डे में 50 अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं।

मिताली इस समय महिला क्रिकेट की सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। हाल ही वह वनडे में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। लगातार सात पारियों में सात अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को हराना बेहद जरूरी है औऱ इसके लिए मिताली को बड़ी कप्तान पारी खेलनी होगी। 

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

 

Advertisement

TAGS
Advertisement