MLC 2024: राशिद खान की तूफानी पारी गई बेकार, फाफ डु प्लेसिस-डेवोन कॉनवे के दम पर जीते सुपर किंग्स
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और डेवोन कॉनवे(Devon Conway) के अर्धशतकों के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने गुरुवार (25 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट...
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और डेवोन कॉनवे(Devon Conway) के अर्धशतकों के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने गुरुवार (25 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC) के एलिमिनेटर मैच में एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही न्यूयॉर्क की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं सुपर किंग्स की टीम का चैलेंजर मैच में पहुंच गई है। जहां उसका मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच होने वाले क्वालीफायर मैच मे हारने वाली टीम से होगा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें राशिद खान ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 55 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा मोनाक पटेल ने 41 गेंदों में 48 रन बनाए।
Trending
सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में मार्क स्टोइनिस और एरॉन हार्डी ने 2-2 विकेट, ड्वेन ब्रावो, जिया उल गक और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Texas Super Kings have taken out the Eliminator Play-Off progressing to the Challenger Play-Off against the winner of tomorrow night Don’t miss out on the challenger play-off, tickets still available! #MLC2024 | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 | #MINYvTSK pic.twitter.com/PhudqTzsHt
— Major League Cricket (@MLCricket) July 25, 2024
लक्ष्य़ का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ डु प्लेसिस-कॉनवे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 101 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे डु प्लेलिस ने 47 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं कॉनवे ने धीमी शुरूआत के बाद वापसी करते हुए43 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।
एरॉन हार्डी ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी में 22 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी चलते सुपर किंग्स ने 9 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
न्यूयॉर्क के लिए एकमात्र विकेट नोस्तुश केंजीगे ने लिया।