ENG vs PAK: पाकिस्तान से प्लेइंग XI चुनने में हो गई गलती, 59 साल से कोई टीम ऐसे नहीं जीती है टेस्ट
6 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं। बारिश और उसके
6 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं। बारिश और उसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन में सिर्फ 49 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने पर बाबर आजम और शान मसूद नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीता औऱ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Trending
जैसा कि मैच से पहले हेड कोच मिस्बाह उल हक ने संकेत दिए थे, पाकिस्तान मैच में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी। अनुभवी यासिर शाह और शादाब खान, दोनों ही लेग स्पिनर।
पिछले 59 साल में इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई भी टीम दो लेग स्पिनर के साथ खेलते हुए टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। आखिरी बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया था साल 1961 में। ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के इस मैदान पर ही खेले गए मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर रिची बेनो और बॉब सिम्पसन को एक साथ मौका दिया था। हालांकि इन दोनों ने कमाल दिखाते हुए मिलाकर 11 विकेट अपने खाते में डाले थे।
The last team to win a Test in England with two leg-spinners was Australia 59 years ago. Richie Benaud and Bob Simpson sharing 11 wickets between them at Old Trafford in 1961. #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 5, 2020