सिडनी में चौथे एशेज टेस्ट में ट्रेविस हेड की जगह लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने रविवार को कहा कि वह पूरी तरह से समझते हैं कि हेड जब कोविड से ठीक हो जाएंगे तो उन्हें अगले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। पांचवे टेस्ट में ट्रेविस की वापसी हो सकती है।
35 वर्षीय ख्वाजा एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बल्लेबाज हैं और अब तक उन्होंने पहले तीन टेस्ट नहीं खेले हैं। लेकिन ट्रेविस हेड के नहीं रहने से उनके पास टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अच्छा मौका है। हेड पिछले दिनों कोविड से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वे चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं।
ख्वाजा ने सेन डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, 'अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मुझे सिर्फ एक टेस्ट खेलने को मिलेगा। यह पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में पहला बदलाव होगा।'