Tilak Varma को लेकर आई बुरी खबर, अचानक की गई सर्जरी, न्यूजीलैंड T20I सीरीज में खेलना मुश्किल (Image Source: X.Com (Twitter))
India vs New Zealand T20I: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma surgery) न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार बुधवार (7 जनवरी) को राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर सर्जरी हुई और हालक स्थिर है।
तिलक मंगलवार को बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेले थे और माना जा रहा है उन्हें यह चोट मैच के दौरान नहीं आई। उन्हें मैच के बाद दर्द की शिकायत हुई और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए के ले जाया गया और उसके बाद की प्रकिया का पालन किया गया। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले कुछ दिनों में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिपोर्ट करेंगे। और उनके रिहैब और वापसी के लिए एक टाइमलाइन तब तय की जाएगी जब उनका असेसमेंट हो जाएगा, हालांकि इसमें तीन-चार हफ्ते लग सकते हैं।