आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 21 वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है जिससे पहले न्यूजीलैंड के खेमे से उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी उपलब्ध रहने वाले हैं और वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
टिम साउदी की वापसी न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है, वहीं इससे भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साउदी के पास काफी अनुभव है और वह अपनी लहराती गेंदों से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर सकते हैं। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले साउदी के अंगूठे पर चोट आई थी जिस वजह से वह शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सके।
आपको यह भी बता दें कि केन विलियमसन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले यह कंफर्म कर दिया है। गौरतलब है कि सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं, इंडियन टीम भी अपने स्टार खिलाड़ी के बिना यह मुकाबला खेलने वाली है। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, जिस वजह से वह यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।