IPL Mega Auction 2022 : आईपीएल ऑक्शन में हर साल ही खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है। इस बार भी सभी टीमों ने प्लेयर्स पर दिल खोलकर पैसा बहाया, जिसके दौरान बहुत से खिलाड़ी करोड़पति बन चुके हैं। ऐसे में आप लोग भी ये जानने के लिए बेताब होंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन दस खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा लूटे हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो अब तक इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले भी वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पहली बार आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में मुंबई की टीम ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।