IPL 2022 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, जिन पर खुब हुई पैसों की बारिश
ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।
IPL Mega Auction 2022 : आईपीएल ऑक्शन में हर साल ही खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है। इस बार भी सभी टीमों ने प्लेयर्स पर दिल खोलकर पैसा बहाया, जिसके दौरान बहुत से खिलाड़ी करोड़पति बन चुके हैं। ऐसे में आप लोग भी ये जानने के लिए बेताब होंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन दस खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा लूटे हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
Trending
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो अब तक इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले भी वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पहली बार आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में मुंबई की टीम ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में एक बार फिर से शामिल कर लिया है। चाहर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। वो रविंद्र जडेजा के बाद इस सीजन में चेन्नई के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।बता दें कि दीपक बॉलिंग के अलावा बल्ले से भी टीम को जीत दिलवाने की काबिलियत रखते हैं। हाल ही में दीपक भारतीय टीम का हिस्सा है और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी अपने जलवे बिखेर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी जिस दौरान दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। बता दें कि पिछले सीज़न श्रेयस चोट के कारण आईपीएल का पहला फेज़ नहीं खेल पाए थे, जिस वज़ह से टीम की कमान बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को सौप दी गई थी।
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन पिछले साल भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास यादगार नहीं रहा था। उन्होंने अब तक आईपीएल में अब तक कुल 9 मैच खेले है, जिसके दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 113 रन ही निकले हैं, हालांकि इस खिलाड़ी ने दुनियाभर में खेली जाने वाली दूसरी टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
हर्षल पटेल (Harshal Patel)
आईपीएल के पिछले सीजन अपनी बॉलिंग से जलवे बिखरते हुए हर्षल पटेल ने पर्पल कैप जीता था। जिसके बाद एक बार फिर इस भारतीय ऑलराउंडर को रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है । उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और वो पिछले सीजन भी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पिछले साल इस गेंदबाज़ ने आईपीएल सीज़न ने 32 विकेट चटकाए थे।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
इस साल लॉर्ड ठाकुर यानि शार्दुल ठाकुर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, क्योंकि मेगा ऑक्शन में शार्दुल को दिल्ली की टीम ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें कि पिछले साल ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था और हाल ही में भारतीय टीम के लिए भी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से जलवे बिखेर रहा है।
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
श्रीलंका के इस स्टार ऑलराउंडर ऑल राउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। हसरंगा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और पिछले सीजन भी आरसीबी की टीम ने उन पर दाव खेला था। बता दें कि आईपीएल से पहले हसरंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जलवे बिखरते हुए तीन विकेट चटकाए थे। हसरंगा ने आईपीएल में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन श्रीलंका के लिए इस खिलाड़ी ने 34 टी20 मैच में 55 विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्ले से 332 रन भी बनाए हैं।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज़ को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इससे पहले निकोलस पंजाब किंग्स का हिस्से थे और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। ऑक्शन के दौरान वेस्टइंडी़ज के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के पीछे कई टीम बिडिंग वॉर करती नज़र आई लेकिन अंत में सनराइजर्स की टीम ने ये बाज़ी मार ली है।
आवेश खान (Avesh Khan)
आईपीएल में पिछले साल अपनी बॉलिंग से बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाने वाले आवेश खान को इस साल लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिसके बाद वो अब भारतीय टीम के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये गेंदबाज़ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था, जहां उन्हें एक बैकअप बॉलर की तरह शामिल किया था लेकिन बाद में पंत की कप्तानी में उन्हें मौका दिया गया जिसके बाद उन्होंने पूरे सीज़न ही जलवे बिखेरे।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने बीते कुछ समय में क्रिकेट पंडितों को अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया है। जिसके बाद अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी 10 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शा्मिल कर लिया है। इससे पहले कृष्णा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। बता दें कि हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी काफी तारीफ की थी और भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा होने तक की बात भी कह दी थी।