Cricket Image for IPL: ये हैं सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़, किंग को (Image Source: Google)
आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस साल टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेती नज़र आएंगी। आईपीएल के दौरान कई बार बड़े-बड़े टारगेट का पीछा करते हुए बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम के लिए सफल रन चेज किए है। यहीं वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप तीन बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. सुरेश रैना (Suresh Raina)


इस लिस्ट में टॉप पर गौतम गंभीर मौजूद हैं। केकेआर को दो बार विजेता का खिताब जीतवाने वाले गौतम गंभीर ने सफल रन चेज के दौरान 56 पारियों में कुल 1,988 रन बनाए हैं। इस दौरान गंभीर के बल्ले से लगभग 50 की औसत से 18 फिफ्टी भी देखने को मिली है। इन मैचों के दौरान गंभीर 16 बार नॉट आउट भी पवेलियन लौटे हैं। वहीं गंभीर के बल्ले से बेस्ट स्कोर साल 2016 में हैदराबाद के खिलाफ 143 रनों का पीछा करते हुए देखने को मिला था। गंभीर ने उस मैच में नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी।