इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की सभी टीमों ने बीते गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली के दिन आगामी सीजन के लिए अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम जो कि दिवाली के दिन मालामाल हो गए और आगामी आईपीएल सीजन से पहले सबसे बड़ी रिटेंशन बनकर सामने आए।
3. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को अपनी सबसे बड़ी रिटेंशन के तौर पर टीम में बरकरार रखा है। उन्होंने पूरन के नाम पर 21 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं। गौरतलब है कि ये निकोलस पूरन को पिछले सीजन मिली रकम की तुलना में 5 करोड़ रुपये ज्यादा है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। उन्होंने 14 मैचों में 62.38 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से कुल 499 रन ठोके थे। इस दौरान पूरन ने 35 चौके और 36 छक्के मारे थे।