Top-3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में रहे सबसे महंगी रिटेंशन, नंबर-1 पर नहीं हैं 'किंग विराट कोहली'
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 खिलाड़ियों के नामे जो कि दिवाली के दिन मालामाल हो गए और आगामी आईपीएल सीजन से पहले सबसे बड़ी रिटेंशन बनकर सामने आए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की सभी टीमों ने बीते गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली के दिन आगामी सीजन के लिए अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम जो कि दिवाली के दिन मालामाल हो गए और आगामी आईपीएल सीजन से पहले सबसे बड़ी रिटेंशन बनकर सामने आए।
3. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
Trending
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को अपनी सबसे बड़ी रिटेंशन के तौर पर टीम में बरकरार रखा है। उन्होंने पूरन के नाम पर 21 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं। गौरतलब है कि ये निकोलस पूरन को पिछले सीजन मिली रकम की तुलना में 5 करोड़ रुपये ज्यादा है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। उन्होंने 14 मैचों में 62.38 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से कुल 499 रन ठोके थे। इस दौरान पूरन ने 35 चौके और 36 छक्के मारे थे।
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए साल 2008 से खेल रहे विराट कोहली, इस लिस्ट में शामिल ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
विराट पर एक बार फिर आरसीबी ने दिल खोल खर्चा किया है। उन्होंने किंग कोहली को पूरे 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। गौरतलब है कि आज तक किसी भी टीम ने अपने भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए इतना पैसा नहीं खर्चा। ये भी जान लीजिए कि विराट पिछले दो सीजन से आरसीबी के लिए 15 करोड़ रुपये में खेल रहे थे। विराट के नाम आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन हैं और ऐसा करने वाले वो टूर्नामेंट में एक मात्र खिलाड़ी हैं।
PBKS Will Dominate The Mega Auction! pic.twitter.com/TRz4rT63UW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 31, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर मुंबई इंडियंस तक, देख लीजिए किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन
1. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2025 में सबसे महंगी रिटेंशन रहे। जी हां, ऐसा ही हुआ। पिछले सीजन तक 5.25 करोड़ की सैलेरी पर आईपीएल खेल रहे हेनरिक क्लासेन को अब SRH ने पूरे 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। गौरतलब है कि इसी के साथ वो अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन प्लेयर बन चुके हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि पिछले दो सीजन से उन्होंने टूर्नामेंट में बवाल मचाया हुआ है। साल 2023 में क्लासेन ने सीजन में 12 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 32 चौके और 25 छक्के ठोककर 448 रन जड़े। इस दौरान उनका औसत लगभग 50 और स्ट्राइक रेट लगभग 177 का रहा था। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन भी देखने को मिला जब क्लासेन ने सीजन में 16 मैच खेलते हुए लगभग 40 की औसत और 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन ठोके। आईपीएल 2024 में उन्होंने 19 चौके और 38 छक्के ठोके थे। यही वजह है सनराइजर्स ने उन्हें कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड से भी ज्यादा पैसे ऑफर किये।