Top 5 Bowlers With Most Wickets In IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल है।
5. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में अब तक 89 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने ये कारनामा 17 मैचों की 32 इनिंग में किया है। यही वजह है वो इस खास लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। गौरतलब है कि वो भारत के लिए अब तक 77 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 3235 रन और 319 विकेट दर्ज हैं।