Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, India और UAE के दो-दो खिलाड़ी हैं (Top-5 Players With Most Wicket In T20 Asia Cup History)
Top-5 Players With Most Wicket In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दो भारतीय और दो यूएई के खिलाड़ी शामिल है।
5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप में 8 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटकाए। बता दें कि हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में 29.3 ओवर में 7.01 की इकोनॉमी से 207 रन देकर ये सफलता हासिल की।