Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया दिल्ली कैपिटल्स की खराब फील्डिंग का बचाव,कहा परिस्थितियां ठीक नहीं थीं 

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में हालांकि दिल्ली की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 26, 2020 • 07:45 AM
Shreyas Iyer Delhi Capitals
Shreyas Iyer Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में हालांकि दिल्ली की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह फील्डरों को ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि परिस्थितियां ठीक नहीं थीं। शिमरन हेटमायेर ने फाफ डु प्लेसिस के दो कैच छोड़े। ग्राउंड फील्डिंग में भी दिल्ली की टीम कमजोर रही।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं फील्डरों को संदेह का लाभ दूंगा क्योंकि यह कैच के लिए अच्छी स्थितियां नहीं हैं। लाइटिंग के कारण परेशानी होती है। कई बार आप गेंद को जज नहीं कर पाते हो। आप पूरी मेहनत से कैच पकड़ने जाते हो और गेंद काफी तेजी से आती है। आपको पता नहीं होता कि आपको अपने आप को कहां रखना है।"

Trending


दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने सुपर ओवर तक अपने पहले मुकाबले मे किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। दिल्ली का अगला मैच 29 सितंबर( मंगलवार) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।


Cricket Scorecard

Advertisement