Travis Head ने 69 गेंदों में शतक ठोककर बनाया अनोखा World Record,143 साल में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (22 नवंबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी पारी जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे हेड ने 83 गेंदों में 123 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के जड़े। हेड ने इस दौरान 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया।
ऐसा करने वाले पहले ओपनर
हेड एशेज सीरीज के 143 साल के इतिहास में पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पारी में 4 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।