इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 199/4 का स्कोर बनाया और बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में दिल्ली को 142 रनों पर ही समेट दिया।
इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था। इतना ही नहीं अब तो ऐसा लग रहा है कि ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में दो विकेट लेने की आदत डाल ली है क्योंकि इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में ऊपर ला खड़ा किया था।
बोल्ट की कातिलाना गेंदबाजी देखकर सोशल मीडिया पर भी कई मज़ेदार मीम्स बनने शुरू हो गए थे और अब राजस्थान ने उन्हीं में से एक मीम के शब्द ट्रेंट बोल्ट से बुलवाए हैं। जी हां, राजस्थान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेंट बोल्ट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक फनी मीम के शब्द हिंदी में बोलते दिख रहे हैं।
0-2 pic.twitter.com/2CUmg5DVcV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2023