IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हेड कोच के पद से हटाया, Trevor Penney को दी जिम्मेदारी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) की हेड कोच के पद से छुट्टी कर दी गई है और इंग्लैंड के ट्रेवर पेनी (Trevor...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) की हेड कोच के पद से छुट्टी कर दी गई है और इंग्लैंड के ट्रेवर पेनी (Trevor Penney) को टीम का लीड असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। वह टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के नेतृत्व में काम करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेलने वाले मैकडोनाल्ड ने आईपीएल 2020 से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद की जिम्मेदारी मिली। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और पॉइंट्स टेबल में वह सबसे नीचे आठवें नंबर पर रही।
Trending
बता दें कि बतौर कप्तान निराशाजनक प्रदर्शन के चलते आईपीएल नीलामी से पहले राजस्थान ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया था। स्मिथ की जगह संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया।
राजस्थान 18 फरवरी को हुई नीलामी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा था, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम है।
OFFICIAL: Trevor Penney joins the Royals as Lead Assistant Coach as we finalise coaching structure led by @KumarSanga2 for #IPL2021. #HallaBol | #RoyalsFamily
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 21, 2021