Cricket Image for '1 मैच के बाद ही खत्म हो गया आईपीएल करियर!', कॉनवे को बाहर किया तो भड़के फैंस (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 संस्करण के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा है। सीएसके ने इस मैच में तीन बदलाव किए और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया।
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने सीएसके के पिछले मैच में तीन रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। इस मैच के लिए मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी को टीम में शामिल किया गया था। फैंस सीएसके के मैनेजमेंट पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड