Advertisement

VIDEO - खतरनाक गेंद पर उमेश यादव ने उड़ाई गिल्लियां, देखता रह गया बल्लेबाज

काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की पहली पारी 311 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका तो वही रविंद्र जडेजा ने भी बेजोड़ अर्धशतक जमाते हुए अपने फॉर्म में आने

Advertisement
Umesh Yadav bowls an outstanding delivery to dismiss Will Rhodes in the practise match
Umesh Yadav bowls an outstanding delivery to dismiss Will Rhodes in the practise match (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 22, 2021 • 10:32 AM

काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की पहली पारी 311 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका तो वही रविंद्र जडेजा ने भी बेजोड़ अर्धशतक जमाते हुए अपने फॉर्म में आने का प्रमाण दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 22, 2021 • 10:32 AM

बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज भी शांत नहीं दिखे और उन्होंने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज को परेशान करके रखा। उमेश यादव ने अभी तक इस पारी में 3 विकेट चटका लिए है। दूसरे विकेट के रूप में उन्होंने काउंटी सेलेक्ट इलेवन के कप्तान विल रोड्स को आउट किया और उन्हें 11 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Trending

जिस गेंद पर उमेश ने रोड्स को आउट किया वो बल्लेबाज के समझने से पहले ही विकटों में जा चुकी थी। उमेश यादव की इस गेंद को देखकर क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हुई कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की सरजमी पर अच्छा कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को भी आखिरकार इंग्लैंड सीरीज पर अपना पहला विकेट मिल गया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी काउंटी इलेवन की ओर से खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को स्लिप में कैच आउट कराया।

बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।

Advertisement

Advertisement