उमेश यादव ने रचा इतिहास, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज बने
14 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 127 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी 50 रन की लीड हासिल की थी,
14 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 127 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी 50 रन की लीड हासिल की थी, जिसके चलते उसे अब इस मैच में जीत के लिए 72 रन का टारगेट मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 6 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही वह भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
उनसे पहले तेज गेंदबाज महान कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ने ही भारत के लिए एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
कपिल ने दो बार अपने करियर में एक मैच में 10 विकेट लिए। साल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में उन्होंने 146 रन देकर 11 विकेट लिए थे। इसके बाद 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में 135 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
श्रीनाथ ने यह कारनामा साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में किया था। उन्होंने 132 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे।
Ten wkts by an Indian pacer at home:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 14, 2018
11/146 Kapil Dev v Pak, Chennai, 1980
10/135 Kapil Dev v WI, Ahmedabad, 1983
13/132 J Srinath v Pak, Kolkata, 1999
10/133 UMESH YADAV, Hybd, 2018 *#INDvWI