टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया लेकिन अब उन्हें अचानक टी-20 वर्ल्ड की स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है।
उमरान मलिक (Umran Malik)
उमरान मलिक रफ्तार के सौदागर हैं। उमरान उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं जो लगातार ही 150 kph की स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। एशिया कप यूएई में खेला गया जहां तेज गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मदद नहीं है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की हरी पिचों पर खेला जाएगा। ऐसे में सेलेक्टर्स एक बार फिर उमरान के नाम पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल हैं और हाल ही में आवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की है।