Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेंकटेश प्रसाद हुए सूखकर कांटा, अरुणाचल की पहाड़ियों में कर रहे थे साधना

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो बेहद कमजोर लग रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद 2007 टी20 विश्वकप विजेता टीम के बॉलिंग कोच थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 21, 2022 • 14:09 PM
Cricket Image for Venkatesh Prasad Was On Sadhana In Tiruvanamalai Around Arunachala Mountain
Cricket Image for Venkatesh Prasad Was On Sadhana In Tiruvanamalai Around Arunachala Mountain (Venkatesh Prasad)
Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) सुर्खियों में हैं। वेंकटेश प्रसाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो हाथ में तिरंगा लिए हुए बेहद पतले और कमजोर नजर आ रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद को इस हालात में देखकर उनके फैंस को चिंता हो गई जिसके चलते एक यूजर ने उनकी उस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके कमजोर होने के पीछे की वजह जाननी चाही।

वेंकटेश प्रसाद को इस कंडीशन में देखकर उनसे सवाल करते हुए यूजर ने लिखा, 'अरे आप इतने पतले कैसे हो गए और क्यों? आप इतने महान क्रिकेटर थे।' फैन द्वारा चिंता दिखाए जाने पर वेंकटेश प्रसाद ने अपने पतले होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वो पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं।'

Trending


वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं। मैं एक साधना पर था और अरुणाचल पर्वत के आसपास तिरुवनमलाई में गिरिवलम (परिक्रमा) कर रहा था। मैं बहुत हल्का भोजन कर रहा था। कुछ वजन कम किया है लेकिन बहुत ऊर्जावान और जिंदा महसूस कर रहा हूं। जल्द ही वजन फिर से ठीक हो जाएगा। आपकी चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

यह भी पढ़ें: 'मेरी जिंदगी के सबसे लंबे 36 घंटे', सचिन तेंदुलकर ने उतारा था हेनरी ओलंगा का भूत

बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले हैं। वेंकटेश प्रसाद ने अपने टेस्ट करियर में 35 औसत और 2.86 की इकॉनमी से 96 विकेट लिए। वहीं 161 वनडे मैचों में 32.30 की औसत और 4.67 की इकॉनमी के साथ वेंकटेश प्रसाद ने 196 विकेट झटके हैं। वनडे क्रिकेट में वेंकटेश प्रसाद ने एक बार 5 विकेट भी लिया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement