मुश्ताक अली : विदर्भ ने राजस्थान को 44 रनों से हराया
सूरत, 25 फरवरी - दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की विशेषज्ञता रखने वाले स्पिनर अक्षय कारनेवार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया। पहले...
सूरत, 25 फरवरी - दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की विशेषज्ञता रखने वाले स्पिनर अक्षय कारनेवार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 16.5 ओवरों में 117 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए जितेश शर्मा ने 49 रन बनाए। अर्थव ताइदे ने 23 रनों की पारी खेली।
राजस्थान की टीम इस स्कोर को भी हासिल नहीं कर पाई और 16.5 ओवरों में 73 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए मानेंद्र नरेंद्र सिंह ने 24 और रोबिन बिष्ट ने 22 रन बनाए। इन दोनों के अलावा राजस्थान का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
कारनेवर ने चार विकेट अपने नाम किए। रवि जांगिड़ और अर्थव ने भी दो-दो विकेट लिए।
इसी ग्रुप के अन्य मैच में तमिलनाडु ने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात को एक रन से हरा दिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। तमिलनाडु का ऊपरी क्रम पूरी तरह से विफल रहा लेकिन उसके मध्य क्रम ने टीम का लाज बचा ली।
उसके लिए एन.एस. चतुर्वेदी ने 34 और वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रन बनाए। एन. जगदीशन ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।
गुजरात के लिए चिराग गांधी ने नाबाद 68 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गुजरात एक गेंद शेष रहते 124 रनों पर ऑल आउट हो गई।
एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से एक तरफा शिकस्त दी। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में 78 रन बनाए। उसके लिए पीयूष सिंह ने 21 और अफसान खान ने 25 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका।
हिमाचल प्रदेश ने कप्तान अंकुश बैंस (नाबाद 54) के दम पर आसान से लक्ष्य को 10.3 ओवरों में हासिल कर लिया। अंकुश ने 40 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे।
आईएएनएस
Trending