Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: मार्क वुड बने मार्नस लाबुशेन के काल, नंबर 1 बल्लेबाज को 10 गेंद में दो बार किया आउट

Ashes 2021-22:ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मार्क वुड कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए पिछली दो इनिंग से उनके काल बने हुए हैं। वुड, लाबुशेन को अपनी फेंकी पिछली

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 05, 2022 • 14:29 PM
VIDEO: मार्क वुड बने मार्नस लाबुशेन के काल, नंबर 1 बल्लेबाज को 10 गेंद में दो बार किया आउट
VIDEO: मार्क वुड बने मार्नस लाबुशेन के काल, नंबर 1 बल्लेबाज को 10 गेंद में दो बार किया आउट (Image Source: Google)
Advertisement

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-0 से अजय बढ़त बना ली है, जिसमें टीम के बल्लेबाज मार्कस लाबुशेन ने खासा योगदान दिया है। सीरीज में अब तक लाबुशेन 257 रन बना चुके हैं और इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैकिंग में सबसे ऊपर मौजूद है। हालांकि टेस्ट के इस नंबर 1 बल्लेबाज को इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड ने पिछली दो पारियों में खासा परेशान किया है।

दरअसल, मार्क वुड कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए पिछली दो इनिंग से उनके काल बन गए हैं। वुड, लाबुशेन को अपनी पिछली फेंकी 10 बॉल पर दो बार आउट कर चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में लाबुशने सिर्फ एक ही रन बना पाए थे, उस मैच में मार्क वुड ने ही उन्हें पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद आज भी जब इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ तब भी वुड ने लाबुशेन को 28 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जोश बटलर के हाथों कैच करवाकर पेवेलियन की तरफ जाने के लिए मजबूर कर दिया। 

Trending


Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, लेकिन टीम ने अपने तीन विकेट गवां दिये हैं। सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण काफी बाधित रहा है। पहले दिन सिर्फ 46.5 ओवरों का ही खेल हो पाया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन हो चुका है। मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस और मार्नस लाबुशेन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 4 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement