Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-0 से अजय बढ़त बना ली है, जिसमें टीम के बल्लेबाज मार्कस लाबुशेन ने खासा योगदान दिया है। सीरीज में अब तक लाबुशेन 257 रन बना चुके हैं और इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैकिंग में सबसे ऊपर मौजूद है। हालांकि टेस्ट के इस नंबर 1 बल्लेबाज को इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड ने पिछली दो पारियों में खासा परेशान किया है।
दरअसल, मार्क वुड कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए पिछली दो इनिंग से उनके काल बन गए हैं। वुड, लाबुशेन को अपनी पिछली फेंकी 10 बॉल पर दो बार आउट कर चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में लाबुशने सिर्फ एक ही रन बना पाए थे, उस मैच में मार्क वुड ने ही उन्हें पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद आज भी जब इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ तब भी वुड ने लाबुशेन को 28 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जोश बटलर के हाथों कैच करवाकर पेवेलियन की तरफ जाने के लिए मजबूर कर दिया।
Mark Wood gets the world's No.1 Test batter for the second match in a row - and England are right in this contest! #Ashes pic.twitter.com/4iJIctgEeH
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2022
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads