श्रीलंका क्रिकेट, कपिल देव ()
8 नवंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां श्रीलंकाई टीम लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में हार रही है तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई क्रिकेट के अवार्ड सरेमनी में श्रीलंका के क्रिकेटर नुवन कुलसेकरा और निरोशन डिकवेला ने जब आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना 'पहला नशा... पहला खुमार...' रोमांटिक गाना गाकर सभी को चकित कर दिया।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
कोलंबो में आयोजित हुए इस अवार्ड्स सरेमनी में गेस्ट के रूप में कपिल देव भी मौजूद थे। कपिल देव ने जब इन क्रिकेटरों को हिन्दी गाना गाते देखा हो भौचक्के रह गए। कपिल का भौचक्का रहना बिल्कुल सही था क्योंकि जिस अंदाज में ये सभी श्रीलंकाई क्रिकेटर गाना गा रहे हैं वो बिल्कुल ही किसी मंजे हुए गायक की तरह था।