इंग्लैंड के खिलाफ केसरिया जर्सी पहनने को लेकर धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखिए
30 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह नई 'अवे जर्सी' से खुश हैं लेकिन साथ ही कहा है कि उनकी टीम की जर्सी का अहम रंग हमेशा नीला ही रहेगा। भारत को रविवार को
30 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह नई 'अवे जर्सी' से खुश हैं लेकिन साथ ही कहा है कि उनकी टीम की जर्सी का अहम रंग हमेशा नीला ही रहेगा। भारत को रविवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना है।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "एक मैच के लिए, यह ठीक है। मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा के लिए इस तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि नीला हमेशा से हमारा रंग रहा है। हमें उसे पहनने में गर्व होता है। एक बदलाव के लिए और मौके को देखते हुए यह अच्छी किट है।"
Trending
उन्होंने कहा, "मुझे यह पंसद आई। मैं इसे आठ अंक दूंगा। मैं किसी कारण यह नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे सच में यह जर्सी अच्छी लगी है। रंगों का संयोजन अच्छा है।"
भारत यह नई जर्सी होम-अवे नियम के तहत पहनेगी क्योंकि मेजबान इंग्लैंड की जर्सी का रंग भी भारत की जर्सी से काफी मिलता जुलता है।
इसलिए भारत को नई जर्सी को कुछ अलग तरह से तैयार किया गया है और इसके पिछले हिस्से को नांरगी रंग का बनाया है। वहीं कंधों पर भी केसरिया रंग है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जब नई जर्सी जारी की उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालीं।
MUST WATCH: We go behind the scenes into #TeamIndia's fun photoshoot as the Men in Blue gear up to don Orange for the game against England #ENGvIND #CWC19 - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
Full video Link here https://t.co/1GBkunRFYY pic.twitter.com/Fl6dnTFpD6