2 अक्टूबर। हिम्मत सिंह (102) के बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को 73 रनों से हरा दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने हिम्मत के अलावा उन्मुक्त चंद (62) और नीतिश राणा (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। आंध्र प्रदेश की टीम एक गेंद पहले 241 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश के लिए प्रशांत कुमार (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 69 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। कप्तान रिकी भुई ने 55 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। आंध्र प्रदेश का कोई और बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सका।
दिल्ली के लिए कुलवंत खेजोलिया, पवन नेगी और राणा ने दो-दो विकेट लिए। मनन शर्मा, ललित यादव और ध्रुव शोर को एक-एक सफलता मिली।