11 जून, ओवल (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका मैच में भारत की टीम धीरे- धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है तो इसी बीच आजका अहम मैच देखने के लिए अरबों का चूना लगाने वाले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या भी मैच देखने पहुंचे थे। LIVE SCORE
लेकिन भारतीय फैन्स ने माल्या को देखते ही कुछ ऐसा किया जिससे इस भगोड़े की काफी बेइज्जती हुआ ये कि जिस वक्त माल्या स्टेडियम के अंदर जाने के लिए टिकट चेक करा रहे थे तभी कुछ भारतीय फैन्स ने माल्या को देखकर कस कस के चोर - चोर चिल्लाने लगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इतना ही नहीं कुछ भारतीयों ने माल्या को गालियां भी दी। गौरतलब है कि विजय माल्या भारत और श्रीलंका का मैच देखने लंदन के 'द ओवल' स्टेडियम में भी पहुंचे थे। इतना ही नहीं माल्या कोहली के चैरेटी इवेंट में भी पहुंचे थे। जिसके बाद माल्या को लेकर कई तरह की खबर बनी थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
#VijayMallya is at the satidum... And he receives an India style boo boos... #INDvSA pic.twitter.com/k3xOOhDnZr
— Kuchipudi Bobby (@kuchipudibobby) June 11, 2017