इंग्लैंड के हाथों टी-20 सीरीज में 3-0 से हारने के बाद श्रीलंकाई टीम पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है। ये श्रीलंकाई टीम की लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हार है और इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें और बढ़ाने वाला है।
इस वायरल वीडियो में श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस 27 जून (रविवार) की देर रात को छिपकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। डरहम में जब ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल की धज्जियां उड़ाकर ये शर्मनाक हरकत कर रहे थे, तो एक फैन ने उनका ये वीडियो कैप्चर कर लिया।
इस वीडियो को श्रीलंका की जानी मानी पत्रकार निबराज़ रमज़ान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ज़ाहिर है लगातार हार के बाद इस शर्मनाक हरकत ने फैंस का पारा और बढ़ा दिया है और श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
And our players at late night in England during the series #ENGVSL Bio Bubble? @RajapaksaNamal @Mickeyarthurcr1 pic.twitter.com/m764HP96cd
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 28, 2021