वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे।
इस समय भारतीय टिम जिस तरह खेल रही है उसे देखने के बाद हर क्रिकेट एक्सपर्ट भारत को ही फेवरिट मान रहा है लेकिन अगर भारत को इतिहास रचना है तो एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये फाइनल मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सातवां आईसीसी फाइनल होगा और वो युवराज सिंह (7) के सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अब तक रोहित और विराट 6-6 आईसीसी फाइनल में शिरकत कर चुके हैं ऐसे में वो चाहेंगे कि अपने सातवें आईसीसी फाइनल में देश को तीसरे वनडे वर्ल्ड कप की जीत का तोहफा दें।
It Will Be the 7th ICC Final For Rohit Sharma and Virat Kohli!#WorldcupFinal #WorldCup2023 #CWC23 #AUSvIND #Australia pic.twitter.com/LyoetJ0wB7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2023