क्या विराट और गांगुली के बीच सब कुछ हो गया ठीक? अब नई तस्वीर आई सामने
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच बीते दिन जो कुछ हुआ उसको लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चली लेकिन अब एक नई तस्वीर सामने आई है जो फैंस को खुश कर देगी।
आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच के खत्म होते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल, इससे पहले जब ये दोनों टीमें बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थी तो विराट कोहली और सौरव गांगुली (Virat Kohli- Sourav Ganguly) एक दूसरे को इग्नोर करते दिखे थे और फैंस के साथ-साथ मीडिया ने भी इन दोनों के बीच एक नए विवाद की शुरुआत बता दी थी।
मगर जब ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुईं तो फैंस को मैच के बाद ऐसा नजारा दिखा जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सौरव गांगुली और विराट कोहली हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और जो कुछ पिछले दिनों दिखा था वो बस एक अफवाह थी।
Trending
फिलहाल फैंस दादा और कोहली के बीच सबकुछ ठीक होता देख खुश हैं और चाहते हैं कि इन दोनों का रिश्ता ऐसा ही रहे। वहीं, अगर मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली के फॉर्म की बात करें तो वो लगातार रन बना रहे हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर भी 46 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनकी इस पारी को देखने के लिए उनके परिवार के सदस्य और कोच राजकुमार शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे।
As they say,"Ignorance is the best revenge."
— (@MaharajerD) May 7, 2023
Good win for #DelhiCapitals@SGanguly99#SouravGanguly #Dada #VIRATKOHLI #DCvsRCB pic.twitter.com/2ahgv4ZKF7
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, अपनी इस पारी के चलते विराट कोहली ने दिल्ली कै अरुण जेटली स्टेडियम में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट अब आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली के अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका है। विराट के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन (6536), डेविड वॉर्नर (6189), और रोहित शर्मा (6063) मौजूद हैं।