कोहली ने बनाया विराट T20 World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 मुकाबले

कोहली ने बनाया विराट T20 World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली ने 180 की स्ट्राईक रेट से 30 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौके जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 टी-20 पूरे कर लिए। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में सिर्फ एक टीम के लिए 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक 6060 टी-20 रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस पारी के बाद अब टूर्नामेंट में उनके 63 अर्धशतक हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 62 अर्धशतक दर्ज हैं।Virat Kohli becomes the first Cricketer ever to complete 9000 runs for a single team in T20 History.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 27, 2025
Most Runs for a team in T20s
9000* - Virat Kohli (RCB)
6060 - Rohit Sharma (MI)
5934 - James Vince (Hampshire)
5529 - Suresh Raina (CSK)
5314 - MS Dhoni (CSK)
5045 - Luke Wright… pic.twitter.com/dJGDqrylCg
एबी डी विलियर्स को पछाड़ा आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 34वां पचास प्लस स्कोर बनाकर एबी डी विलियर्स (33) को पीछे छोड़ा। डेविड वॉर्नर (35) इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज है। 10000 से ज्यादा गेंद कोहली टी-20 इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 10000 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया है। इससे पहले इस फॉर्मेट में शोएब मलिक और क्रिस गेल ने ही ऐसा किया है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Score इसके जवाब में आरसीबी ने 18.4 में 4 विकेट गवाकर ही आसानी से जीत हासिल कर ली। जिसमें कोहली के अलावा कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए।NOW, VIRAT KOHLI HAS MOST FIFTIES IN THE IPL HISTORY
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 27, 2025
Most fifties in IPL
63* - Virat Kohli
62 - David Warner
51 - Shikhar Dhawan
46 - Rohit Sharma
40 - KL Rahul
40 - AB de Villiers pic.twitter.com/Xeo3R1f1q7
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi