रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली ने 180 की स्ट्राईक रेट से 30 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौके जड़े।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 टी-20 पूरे कर लिए। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में सिर्फ एक टीम के लिए 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक 6060 टी-20 रन बनाए हैं।
Virat Kohli becomes the first Cricketer ever to complete 9000 runs for a single team in T20 History.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 27, 2025
Most Runs for a team in T20s
9000* - Virat Kohli (RCB)
6060 - Rohit Sharma (MI)
5934 - James Vince (Hampshire)
5529 - Suresh Raina (CSK)
5314 - MS Dhoni (CSK)
5045 - Luke Wright… pic.twitter.com/dJGDqrylCg