विराट कोहली ने 1 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (13 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
आईपीएल में 6500 रन
हरप्रीत बराड़ द्वारा डाले गए पारी की पहली गेंद पर कोहली ने दौड़कर एक रन लिया और आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट में कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।