Virat Kohli Bhangra Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत दिलाई। शमी ने कूपर कोनोली को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इस विकेट के बाद विराट कोहली का डांस हर किसी का दिल लूट गया।
विराट कोहली, जो अक्सर मैदान पर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। ये पल तब आया जब तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लगा और केएल राहुल ने कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। कोनोली के आउट होते ही विराट कोहली पर कैमरा गया तो वो भांगड़ा करते हुए विकेट का जश्न मनाते दिखे।
#WATCH: Virat Kohli mocks Cooper Connolly with wild dance celebration after his dismissal in CT 2025.#ViratKohli #ViratKohli #CooperConnolly #INDvsAUS #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/sgoRSHB4js
— upuknews (@upuknews1) March 4, 2025
कोनोली के आउट होने के बाद भारत को ट्रैविस हेड के विकेट की भी दरकार थी और इस दरकार को वरुण चक्रवर्ती ने पूरा किया। चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की बॉलिंग अटैक में जैसे ही एंट्री हुई वैसे ही टीम इंडिया के लिए हेड का हेडेक पूरी तरह खत्म हो गया और उन्होंने दूसरी ही बॉल पर उऩका विकेट चटका दिया।