आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि अगर इस महामुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) सेंचुरी ठोकते हैं तो वो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) जैसे दिग्गजों का एक और महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।
विराट के पास इतिहास रचने का मौका
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेलकर 18426 रन बनाने का कारनामा किया है। इसी बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 42 ODI मैच खेलकर 1750 रन जोड़े। यही वजह है वो मौजूदा समय कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं। हालांकि अब विराट के पास ये महारिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।