Hardik Pandya रच सकते हैं इतिहास! IND vs NZ Final में बन सकते हैं Champions Trophy के 'सिक्सर किंग' (Hardik Pandya)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबला में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 'सिक्सर किंग' बन सकते हैं।
सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम दर्ज हैं। उन्होंने आईसीसी के इस टूर्नामेंट में देश के लिए 13 मैच खेले जिसकी 11 इनिंग में उन्होंने 17 छक्के जड़ने का कारनामा किया। यही वज़ह है आज तक ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।