Chris Gayle का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli! चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के बन सकते हैं नंबर-1 (Virat Kohli)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, विराट के पास क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का मौका है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 82.88 की औसत से 746 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अब विराट के पास क्रिस गेल को पछाड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।