Virat Kohli Record: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार, 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मुकाबले (AUS vs IND 1st ODI) में अपनी फील्डिंग से एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि विराट के पास स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अगर विराट कोहली फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दो कैच पकड़ते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 इनिंग में 75 कैच पकड़ने का कारनामा किया है।
मौजूदा समय में ये खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 118 इंटरनेशनल इनिंग में 76 कैच पकड़ने का कारनामा किया है।