X close
X close

Kohli vs Dada: कप्तानी पर बोले कोच, कोहली नहीं है लालची

बीते कुछ समय से बीसीसीआई और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट के बीच विवाद चल रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 17, 2021 • 16:32 PM

बीते कुछ समय से बीसीसीआई और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट के बीच विवाद चल रहा है। विराट के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी भी रोहित को सौप दी थी। माना जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते हैं ऐसे में अब विराट के बपचन के कोच राजकुमार शर्मा ने एस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।

उन्होंने खेलनीति पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि "एक बार जब वह (विराट कोहली) मैदान पर कदम रखता हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इससे उन पर कोई असर पड़ेगा। विराट कोहली किसी चीज के लालची नहीं हैं, उनमें बहुत आत्मविश्वास है और वह जानते हैं कि वह अपना 100 प्रतिशत देंगे।" 

Trending


विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने बयान दिया था कि उन्होंने विराट से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने पर दोबारा विचार करने को कहा था। जिसके बाद कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष की इस बात को सिरे से नाकार दिया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विराट को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद से ऐसी खबरे आ रही थी कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन खुद विराट ने प्रेस कॉन्फेंस करके इन अफवाहो को गलत बताया था।