Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी कोहली को सता रहा है विराट डर

29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को बेहद ही आसानी के साथ 304 रन से हरा दिया। इस जीत में भारत के बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया। एक

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी कोहली को सता रहा है विराट डर Images
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी कोहली को सता रहा है विराट डर Images ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2017 • 06:37 PM

29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को बेहद ही आसानी के साथ 304 रन से हरा दिया। इस जीत में भारत के बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2017 • 06:37 PM

एक तरफ जहां विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया तो वहीं धवन ने 190 रन पहली पारी में बनाकर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया था। शिखर धवन को उनके शानदार 190 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Trending

मैच के बाद विराट कोहली बेहद ही खुश दिखे लेकिन उन्होंने एक ऐसी बात कही जो फैन्स को निराशा के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर सकती है। विराट कोहली ने कहा कि हालांकि भारत ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अभी भी ओपनिंग को लेकर टीम में परेशानी बनी हुई है।

कोहली ने कहा कि यह एक बड़ा सिरदर्द है कि आपके नियमीत ओपनर बल्लेबाज फिट नहीं हैं। हमारे पास सिर्फ तीन ओपनर बल्लेबाज हैं। कोहली का कहना है कि खिलाड़ियों को तेजी से रन बनानें होगें। कोहली ने कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों का रहना उचित है जो लगातार रन बना रहे हैं ना कि उन खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी जो रन नहीं बना रहे।

वैसे अभिनल मुकुंद के बारे में कोहली ने बताया कि मुकुंद ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनका शतक बनता तो और भी खास होता। विराट ने अपने शतक लगाने को लेकर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हमेशा शतक लगाना स्पेशल होता है।

Advertisement

TAGS
Advertisement