virat Kohli (Twitter)
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसका असर मैदान के बाहर उनकी कमाई पर भी दिखा। फॉर्ब्स इंडिया द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कोहली 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सेलिब्रिटिज में उनसे आगे सिर्फ बॉलीवुड स्टार सलमान खान हैं।
कोहली ने साल 2018 में जो 228.09 करोड़ रुपए कमाए हैं। जो पिछले साल से काफी ज्यादा है। साल 2017 में कोहली की कमाई 100.72 करोड़ रुपए थी। एड से मिलने वाली कमाई का बढ़ना इसके पीछे की खास वजह है।
इस लिस्ट में कोहली के बाद एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का नाम है। चौथे नंबर पर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु है। हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर हैं।
