VIDEO: कोहली ने टपकाया कैच, फिर निकाली ऐसी भड़ास कि हर कोई रह गया अचंभा ()
29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 550 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में अबतक 4 विकेट पर 170 रन बना लए हैं। अभी भी श्रीलंकाई टीम ये खबर लिखे जाने तक 380 रन पीछे है। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 240 रन पर घोषित कर दी थी जिसके बाद भारत ने श्रीलंका को 550 रन का लक्ष्य दिया था। भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका के 4 विकेट गिरा दिए हैं। भारत के गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव 1 विकेट और साथ ही मोहम्मद शमी ने अबतक 1 विकेट चटका लिए हैं।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS