Advertisement

WATCH तैजुल इस्लाम ने सुपरमैन बन विराट कोहली के इस कैच को लपक कर किया हैरान !

23 नवंबर। डे- नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी। जिस समय कप्तान कोहली ने भारतीय पारी को घोषित किया उस समय रिद्धिमान साहा 17 और मोहम्मद

Advertisement
WATCH तैजुल इस्लाम ने सुपरमैन बन विराट कोहली के इस हैरान करने वाले कैच को लपक कर किया हैरान ! Images
WATCH तैजुल इस्लाम ने सुपरमैन बन विराट कोहली के इस हैरान करने वाले कैच को लपक कर किया हैरान ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 23, 2019 • 05:13 PM

23 नवंबर। डे- नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी। जिस समय कप्तान कोहली ने भारतीय पारी को घोषित किया उस समय रिद्धिमान साहा 17 और मोहम्मद शमी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 23, 2019 • 05:13 PM

ऐसे में भारत की टीम के पास अब 241 रनों की बढ़त हो गई है। अब बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक जमाया और 136 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा 55 और रहाणे ने 51 रनों की पारी खेली। 

Trending

विराट कोहली को इबादत हौसेन ने तैजुल इस्लाम के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।  तैजुल इस्लाम ने फाइन लेग पर हवा में उड़कर कोहली के कैच को लपककर आउट किया। कोहली 136 रन पर आउट हुए, अपनी पारी में विराट ने 194 गेंद का सामना किया और 18 चौके जड़े।

बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने 3 और इबादत हौसेन ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अबु जायेद ने 2 विकेट चटकाए। तैजुल इस्लाम को 1 विकेट मिला।

Advertisement

TAGS
Advertisement